कांग्रेस सरकार के जश्न पर भाजपा का हमला: “यह विकास नहीं, बर्बादी और विश्वासघात का उत्सव

कांग्रेस सरकार के जश्न पर भाजपा का हमला: “यह विकास नहीं, बर्बादी और विश्वासघात का उत्सव”सोलन: मंडी में कांग्रेस सरकार द्वारा तीन साल के कार्यकाल का जश्न मनाए जाने पर सोलन भाजपा ने तीखा प्रहार किया है। भाजपा शहरी अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, पार्षद अमरदीप पांजा और युवा नेता रंचित साहनी ने संयुक्त बयान में कहा कि यह कार्यक्रम विकास का नहीं, बल्कि हिमाचल की बदहाली और टूटे वादों का उत्सव है।
शैलेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकार तीन साल में प्रदेश को 50 साल पीछे ले गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों, कर्मचारियों और पेंशनरों में भारी निराशा है, जबकि सरकार जवाब देने के बजाय जश्न मना रही है। गुप्ता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के किए वादों—महिलाओं को 1500 रुपये और 5 लाख नौकरियों—की याद दिलाते हुए कहा कि न वादे पूरे हुए, न ही रुके हुए भुगतानों और बंद पड़ी ट्रेजरी पर सरकार ने कोई ठोस कदम उठाया।

 

वार्ड-5 के पार्षद अमरदीप पांजा ने कहा कि सरकार नाकामी को छुपाने के लिए ‘जश्न’ मना रही है, जबकि युवाओं में बेरोजगारी और निराशा बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि एचआरटीसी कर्मचारियों को पेंशन तक नहीं मिल रही और सरकार कर्ज के बोझ पर ही चल रही है।

 

भाजपा युवा नेता रंचित साहनी ने इसे “व्यवस्था पतन के तीन साल” बताते हुए कहा कि सड़कों की हालात बदतर हैं और सरकार जनता से किए वादों को भूल चुकी है। तीनों नेताओं ने कहा कि जनता त्रस्त है और सरकार झूठ का जश्न मनाने में व्यस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *