बिलासपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने 62 वर्षीय व्यक्ति से 402.12 ग्राम चरस बरामद की

Bilaspur's special police team recovered 402.12 grams of hashish from a 62-year-old man.

बिलासपुर की स्पेशल पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सलापड़ पुल के पास एक बड़ी कार्रवाई में 62 वर्षीय व्यक्ति से 402.12 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस टीम बिलासपुर-घागस-बरमाणा-सलापड़ मार्ग पर नियमित गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस ने सलापड़ पुल से करीब 300 मीटर पीछे एक व्यक्ति को देखा, जो पिट्ठू बैग लेकर पैदल जा रहा था। जब पुलिस ने उसकी तरफ बढ़ने की कोशिश की, तो वह व्यक्ति पुलिस को देखकर घबराकर वापस मुड़ने लगा। लेकीन पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया,पूछताछ में व्यक्ति की पहचान सूरत राम पुत्र चकु राम, निवासी गांव भनच्चान, तहसील टिकन, जिला मंडी, उम्र 62 साल, के रूप में हुई। सूरत राम के पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक पिला कैरी बैग मिला, जिसके अंदर काले और भूरे रंग का बतीनुमा पदार्थ बरामद हुआ। इसे पुलिस ने अपने अनुभव के आधार पर चरस के रूप में पहचाना। सूरत राम ने भी इसे चरस के रूप में स्वीकार किया।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मदन धीमान ने बताया पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है।उसके खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।