जनपद के शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे-103 पर स्थित नम्होल के दगसेच मंदिर के समीप भारी भूस्खलन हुआ है। जिसमें दो से तीन घर व चार वाहन मलबे की चपेट में आ गए है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने की तस्वीरें सामने आ रही है। इसी के चलते नेशनल हाईवे-103 पर भी दगसेच में भारी भूस्खलन हुआ है, पहाड़ी से काफ़ी मात्रा में मलबा गिरने से दो-तीन घर, एक गौशाला व तीन से चार वाहन मलबे की चपेट में आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूस्खलन की सूचना मिलते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे।
वहीं सड़क के किनारे खड़े वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गए है। गनीमत यह रही की कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीम मौके ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। वहीं भारी भूस्खलन के बाद से शिमला-धर्मशाला नेशनल हाईवे-103 नमहोल के पास बंद हो गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत दयोथ के गांव समरी में भी लैंडस्लाइड के बाद से चार मकानों पर खतरा बना हुआ है।