बिलासपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की।

Bilaspur Police succeeded in seizing a huge consignment of drugs.

बिलासपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। नाके के दौरान पुलिस टीम ने 6 किलो 805 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए हैं। जिसमें एक पुरुष और दो महिलाएं शामिल है। चरस की यह बड़ी मात्रा अब तक की सबसे बड़ी में खेप है, जिसे बिलासपुर पुलिस ने पकड़ा है। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम ने बलोह टोल के पास मल्यावर में नाका लगाया हुआ था। तभी कुल्लू की ओर से आ रही एक दिल्ली नंबर गाड़ी को रोका गया। जिसमें तीन लोग सवार थे। शक के आधार जब गाड़ी की तलाशी ली गई, तो उसमें से 6 किलो 805 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।