हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। ताजा घटनाक्रम कांगड़ा जिला से सामने आया है, जहां 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन युवक शीला से अपने घर खटेहड़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में जा गिरी। घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर, थाना प्रभारी केसर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल युवक का इलाज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि चालक की लापरवाही से ये हादसा पेश आया है। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।