स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने सोलन में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान हिमकेयर योजना को लेकर बड़ा एलान किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि 15 मई तक प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को हिमकेयर योजना के अंतर्गत लंबित भुगतान कर दिए जाएंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार पर इस योजना के तहत निजी अस्पतालों का करोड़ों रुपये का बकाया है, लेकिन अब इन अस्पतालों को जल्द राहत मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत निजी अस्पतालों ने प्रदेशवासियों का इलाज तो किया, लेकिन उन्हें सरकार से मिलने वाली राशि अभी तक नहीं मिल पाई थी।शांडिल ने यह भी खुलासा किया कि सरकार ने हिमकेयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद कर दिया है, क्योंकि कुछ अस्पताल इस योजना का गलत फायदा उठा रहे थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जहां दो हजार रुपये का इलाज होता था, वहां उसे दो लाख रुपये तक का दिखाया जा रहा था। हालांकि उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि रोगियों को इलाज में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।