बडे़ नशा तस्कर का भंडाफोड़, सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा।

Big drug smuggler busted, apple trader used to run drug business through WhatsApp, police investigation revealed.

शिमला पुलिस ने एक नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पूरा रैकेट व्हाट्सएप के माध्यम से चलता था। शिमला का एक सेब व्यापारी पिछले 5 से 6 सालों से व्हाट्सएप के जरिए अवैध नशे का कारोबार चलाता था। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पूरा रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चलता था, लेकिन डिलीवरी करने वाले शख्स और इसे हासिल करने वाला व्यक्ति कभी एक-दूसरे से नहीं मिलते थे।

शिमला एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि शिमला का एक सेब व्यापारी जिसका नाम शाही महात्मा (शशि नेगी) है. वह पिछले 5 से 6 सालों एक अंतरराज्यीय चिट्टा रैकेट चला रहा था, जिसका दिल्ली में नाइजीरियन ड्रग गैंग और हरियाणा के अन्य गैंग के साथ संपर्क था. आरोपी का कश्मीर में भी कुछ लोगों के साथ संपर्क है. पुलिस 20 सितंबर को इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। जब पुलिस को एक व्यक्ति के पास 465 ग्राम चिट्टा मिला। पिछले 15 महीनों में आरोपियों के बैंक खातों में 2.5 से 3 करोड़ रुपये की ट्रांजेशन का पता चला है. पुलिस मामले में जांच क