सोलन के फॉरेस्ट रोड पर आयोजित समाधान शिविर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। शिकायतकर्ता संदीप ने जॉइंट कमिश्नर से बिल्डर की अवैध निर्माण से जुड़ी गंभीर शिकायत की। संदीप का आरोप है कि बिल्डर ने पहले उन्हें एक फ्लैट बेचा, लेकिन बाद में पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से घर बना दिया। यही नहीं, भवन की छत पर भी एक और फ्लैट बना कर उसे बेचने की कोशिश की जा रही है।
संदीप ने बताया कि उन्होंने इस अवैध निर्माण को लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत की और आरटीआई के माध्यम से भी जानकारी मांगी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के कारण वह अपनी गाड़ी पार्क नहीं कर पा रहे और यदि छत पर बना फ्लैट भी बिक जाता है तो भविष्य में और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।नगर निगम के जेई विनोद पाल ने मौके पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और कहा कि आगे की जांच जारी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम इस अवैध निर्माण को पूरी तरह रोक पाएगा या यह मामला भी फाइलों में दब जाएगा?
बाइट संदीप