“Big B” बोले, मुझे ये भाई साहब पसंद है…जन्मदिन पर “अरुणोदय” के प्रति दीवानगी

11 अक्टूबर को फिल्म जगत (Film Industry) के शहंशाह “अमिताभ बच्चन” ने 81वां जन्मदिन मनाया। बच्चे से बूढ़े तक “बच्चन साहब” के मुरीद है। इनकी एक्टिंग (Acting) ने सभी को उनकी  तरफ आकर्षित किया है। अमिताभ बच्चन ही इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी हरेक जनरेशन (Generation) फॉलो (Follow) करती हैं। लेकिन,वो खुद हिमाचल के अद्भुत बालक “अरुणोदय शर्मा” को न केवल स्मरण करते है, बल्कि बालक की वाक्पटुता का करीब दो साल अपने जन्मदिन (birthday) पर भी जिक्र किया।

हुआ यू ,केबीसी परिवार ने “बच्चन साहब” को जन्मदिन पर सरप्राइज देने का निर्णय लिया था। इसके लिए एशियन पेंट्स (Asian Paints)  द्वारा एक स्पॉट लाइट वॉल (Spot Light Wall) बनाई गई थी, जिसमें पुराने शोज (Shows) की तस्वीरों को बखूबी संकलित किया  गया था। वॉल (Wall) को बिग बी के पसंदीदा रंग (Colors)  में कस्टमाइज किया गया था।

बच्चन साहब को वॉल पर केबीसी से जुड़ी यादे दिखा रही मोहतरमा ने जैसे ही अपनी पसंदीदा प्रतिभागी का जिक्र किया तो .”बच्चन साहब” ने अरुणोदय (Arunoday Sharma) , की तस्वीर देखी तो तपाक से फिंगर पॉइंट (fingerPrint) करते हुए बोले…मुझे ये भाई साहब बहुत पसंद है, कमाल की बातें करते है। लगता नहीं, इतना छोटा बच्चा है, बहुत म्योचोर बाते करता था। बिग बी ने अरुणोदय के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

बता दे कि हिमाचल (Himachal) के अद्भुत बालक अरुणोदय शर्मा ने KBC-13 में अपनी बुद्धिमता और वाक्पटुता से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के जहन में एक अलग जगह बना ली थी। “कौन बनेगा करोड़पति”  (KounBanegaCrorepati) के सीजन 15 में  सोनी टीवी (Sony TV)  पर प्रसारित होने वाले “रियलिटी शो” में वॉल (Wall) का वीडियो (video) भी दिखाया गया।

उधर, जैसे ही “अरुणदोय शर्मा’ के प्रशंसको ने परिवार को वीडियो भेजा तो माता -पिता सहित अरुणदोय के चेहरे पर एक स्माइल आ गई। एमबीएम न्यूज़ नेटवर्क (MBM NEWS NETWORK) से बातचीत ने माता -पिता ने कहा कि उस समय अरुणदोय 9 साल का था,अब 11 साल का हो चूका है, लेकिन उसके जहन में आज भी केबीसी (KBC) से जुड़े एक -एक पल की याद ताजा है। बहरहाल, पिछले कई साल की तरह इस बार भी सोनी टीवी के शो केबीसी 15 ने बिग बी बर्थडे (birthday) को अधिक स्पेशल (Special) बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।