कांगड़ा जिला के रानीताल के समीप बनेर खड्ड में काफ़ी समय से खनन हो रहा था। जिसको लेकर माइनिंग विभाग, पुलिस व जल शक्ति विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान खड्ड में जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है और दो ट्रैक्टरों को जब्त भी किया गया है। बता दें कि रानीताल- लंज सड़क मार्ग पर पड़ती बनेर खड्ड में पिछले काफ़ी समय से अवैध खनन जोरों पर था जिससे पुल व जल शक्ति विभाग की स्कीम को भी खतरा था जिसकी शिकायत सी एम हेल्प लाइन व अन्य साधन से की गई थी और जल शक्ति विभाग ने भी माइनिंग विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर माइनिंग विभाग द्वारा कुछ ट्रैक्टरों के चालान काटकर न्यायालय भेजे थे लेकिन अवैध खनन पर कोई अंकुश न लगा जिस पर सोमवार को माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर कार्यकारी इंस्पेक्टर अश्विनी कौण्डल रानीताल और ठाकुरद्वारा के सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग व पुलिस चौकी रानीताल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खंड की ओर जाने वाले रास्ते पर तालाबंदी कर दी है जिसकी एक चाबी जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रानीताल के पास व दूसरी चाबी रानीताल पंचायत प्रधान के पास दी है गई है ताकि यहां के स्थानीय लोगों को जरूरत पड़ने पर ताला खोला जा सके। लेकिन गेट खोलने से पहले खनन विभाग से परमिशन लेनी पड़ेगी माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टरों के चालान कर आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है व ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है।