, हिमाचल पार्लियामेंट्री के चारो संसदीय क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय खोले जा रहे है शिमला संसदीय क्षेत्र का चुनाव कार्यालय सोलन के शमलेच में खोला गया , जिसका लोकार्पण प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ, हिमाचल के चुनाव पर भारी संजय टंडन ने किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुड़ चुकी है कुछ ही दिनों में चुनाव की तिथि भी फाइनल होने वाली है जिसके चलते शिमला संस्थीय क्षेत्र का चुनाव कार्यालय आज सोलन में खोला गया
बता दें कि लोकसभा चुनाव तिथि आगामी दिनों में अब फाइनल होने की वाली है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तो अपनी पूर्ण तैयारीया कर चुकी है , प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल का कहना है कि चारों संस्कृत क्षेत्र में कार्यालय खोल दिए गए हैं और जहां कार्यालय अभी नहीं खुले हैं वहां भी जल्द कार्यालय का लोकार्पण हो जायेगा, और उनके लिए टीमें भी बना दी गई है, और आगामी दिनों में त्रिदेव सम्मेलन भी आयोजित होंगे, ताकि पार्टी में एकता बनी रहे हो, भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 से अधिक सीटें लेकर फिर से सत्ता में आएगी।