प्राइवेसी का उल्लंघन करना गलत है लेकिन कई बार लोग अपने ही पार्टनर की प्राइवेसी का सम्मान नहीं करते. पार्टनर को बताए बिना उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स चलाते हैं, उनके फ़ोन्स चेक करते हैं. बेंगलुरु, कर्नाटक की एक महिला ने भी अपने बॉयफ़्रेंड का फ़ोन चेक किया. 22 साल की एक महिला को अपनी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसे अपने बॉयफ़्रेंड के फ़ोन में उसकी और कई महिलाओं की 13000 न्यूड फोटोज़ मिलीं.
गर्लफ़्रेंड को बॉयफ़्रेंड के फ़ोन में मिलीं कई महिलाओं की न्यूड फ़ोटोज़
रिया (बदला हुआ नाम) का कहना है कि वो 25 साल के आदित्य संतोष के साथ रिलेशनशिप में थी. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, चार महीने के रिलेशनशिप में संतोष ने दोनों के इंटीमेट मोमेंट्स की फोटोज़ ले लीं. रिया उन्हें डिलीट करना चाहती थी और इसी वजह से उसने संतोष का फ़ोन खोला. फ़ोन की गैलरी में उसे 13000 न्यूड फ़ोटोज़ मिलें. रिया और संतोष बेंगलुरु की एक बीपीओ कंपनी में काम करते हैं.
रिया के मुताबिक कुछ तस्वीरें फेक लग रही थीं.
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
रिया ने उससे ब्रेकअप कर लिया और बीपीओ कंपनी के सीनियर्स को सूचित किया. बेलंडूर स्थित BPO कंपनी की लीगल हेड पूजा (बदला हुआ नाम) ने 25 नवंबर को आदित्य के खिलाफ़ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. कंपनी की महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी के हेड ऑफ इंडिया रीजन ने लीगल हेड को तुरंत शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया.
क्या संतोष ने ऑफिस में बैठकर महिलाओं की फेक अश्लील तस्वीरें बनाईं?
रिया का कहना है कि संतोष के फ़ोन गैलरी में ऑफ़िस की कई महिलाओं की तस्वीरें थी. संतोष ने ऑफ़िस के डिवाइस का उपयोग करके या ऑफिस में बैठकर फेक तस्वीरें बनाईं या नहीं, इस पर कोई सटीक जानकारी नहीं है.
हालांकि कंपनी का कहना है कि संतोष ने कंपनी डिवाइस की मदद से अश्लील तस्वीरें नहीं बनाईं.
एक पुलिस अफसर ने बताया कहा, ‘हमें ये पता करने में थोड़ा वक्त लगेगा कि उसने इतनी फ़ोटोज़ फ़ोन में क्यों रखी थीं. उनमें कुछ तो नकली हैं लेकिन कुछ रियल हैं. कितनी नकली हैं, कितनी रियल ये भी पता करने में वक़्त लगेगा. उसकी फोन कॉल्स और चैट हिस्ट्री भी चेक की जा रही है.’
पुलिस ने संतोष को कंपनी ऑफिस से गिरफ़्तार किया. वो पिछले पांच महीने से बतौर कस्टमर सर्विस एजेंट काम कर रहा था.