राम मंदिर के उद्घाटन से पहले चांदी से बने राम मंदिर और सिक्कों की खूब डिमांड… इतने रुपये से शुरू हो रही है कीमत

चांदी के राम मंदिर और श्री राम-सीता के सिक्कों की जबर्दस्त डिमांड, जानिए कितनी है कीमत

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर दिल्ली के बाजार पूरी तरह सज गए हैं। चांदी से बने श्री राम के सिक्के और राम मंदिर की मूर्ति की खूब डिमांड है। सबसे ज्यादा डिमांड उत्तर प्रदेश से आ रही है।

हाइलाइट्स

  • रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के बाजारों में रौनक
  • चांदी से बने सिक्कों और राम मंदिर की मूर्ति की खूब डिमांड है
  • 25 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की मूर्ति तैयार की गई है
Ram Sita Coin

नई दिल्ली: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के बाजार पूरी तरह से सज गए हैं। व्यापारियों के साथ साथ लोगों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जूलरी मार्केट में चांदी से बने श्री राम के सिक्के और राम मंदिर की मूर्ति की खूब डिमांड है। सबसे ज्यादा डिमांड उत्तर प्रदेश से आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि 25 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक की मूर्ति तैयार की गई है। खास बात यह है कि 22 जनवरी को जूलर सोने-चांदी की खरीद पर लोगों को छूट देने का दावा कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ने दिल्ली के व्यापार को रफ्तार दी है। इन दिनों राम मंदिर, श्री राम टीशर्ट, टोपी, दीये, मोमबत्ती का कारोबार हाई है। 22 जनवरी से पहले बाजारों में अलग अलग कार्यक्रम करने की रणनीति तैयार की जा रही है।

सरोजिनी नगर मार्केट में 11 हजार दीये जलाए जाएंगे। यहां एक व्यापारी 101 किलो का लड्डू भी बनवा रहे हैं। चार अलग अलग भंडारा भी लगाया जाएगा। वहीं, खान मार्केट को अभी से अयोध्या की तर्ज पर सजा दिया गया है। व्यापारी संजीव मेहरा का कहना है कि 21 जनवरी को मार्केट में कीर्तन किया जाएगा। रथ यात्रा निकाली जाएगी। साथ ही 22 जनवरी को बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष छूट देने पर भी विचार किया जा रहा है। चांदनी चौक के कूचा महाजनी के योगेश सिंघल ने बताया कि राम मंदिर, राम दरबार और राम-सीता की मूर्ति चांदी से बनाई जा रही हैं। इनकी खूब डिमांड आ रही है। इसकी कीमत 25 हजार से 2 लाख रुपये तक है। वहीं, दरीबा मार्केट के कारोबारी तरुण गुप्ता ने बताया कि चांदी के श्री राम सीता के सिक्कों की भी खूब डिमांड आ रही है। 10 ग्राम चांदी के सिक्कों की कीमत 850 रुपये है। वहीं, चांदी से बने राम मंदिर की डिमांड काफी ज्यादा है।

यहां भी तैयारियां जारी

कश्मीरी गेट में भंडारा होगा। कमला नगर में लड़ियां लग गई हैं। खान मार्केट में भगवा झंडे लग चुके हैं। लक्ष्मी नगर में सुंदरकांड पाठ होगा। दरीबा कलां में दिवाली की तरह लाइटिंग होगी। जूलर्स डिस्काउंट देंगे। यहां राम कॉन्सर्ट भी होगा। भंडारा भी होगा। भागीरथ पैलेस में लड्डू के डिब्बे बांटे जाएंगे। नया बाजार में लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। सरोजिनी नगर मार्केट में 21 हजार दीये जलाए जाएंगे। लाजपत नगर बाजार में भगवा गुब्बारे और झंडे लगाए जाएंगे, सुंदरकांड का पाठ होगा। रोहिणी में खास इंतजाम हो रहे हैं। नेहरू प्लेस के दुकानदार भी दिवाली मनाएंगे। चांदनी चौक और सदर बाजार में 22 जनवरी को विशेष सजावट की जाएगी और शोभायात्रा निकाली जाएगी।