हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया जा रहा है। चंबा के सभी ऐतिहासिक मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल ही जाती है। पर चंबा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की अलौकिक प्रतिमा के साथ भगवान श्री कृष्ण के उन सभी अवतारों को विधिवत दर्शाया गया है जिसको देखने के बाद हर कोई भगत्वतसल श्री राधे श्रीकृष्णा के नाम की माला का जाप खुद बखुद ही करने लग जाता है।
बताते चले कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भले ही सात सितंबर को होने जा रहा है पर चंबा के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में श्री हरी का गुणगान कई दिन पहले से ही लगातार जारी हो जाता है।
श्रीहरि में आस्था रखने वाले सभी भगत्वतसल मंदिर में होने वाली पूजा अर्चना में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करवाने के साथ तब तक इस ऐतिहासिक मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के गुणगान करने के साथ नाचते गाते रहते है जब तक मंदिर के कपाट बंद नहीं हो जाते। ऐसा मनमोहक दृश्य श्री राधा कृष्ण मंदिर में रोजाना ही देखने को मिलता है।
आपको बता दे कि पिछले कल देर रात भी हजारों की संख्या में बच्चे, बूढ़े, नौजवान युवाओं के साथ भारी संख्या में महिलाओं ने इस आरती और भगवान के अनूठे रंग में रंगते हुए अपनी हाजरी दर्ज करवाई। इस दौरान गोलोक एक्सप्रैस चम्बा के संस्थापक डॉक्टर निखिल गुप्ता और अधिवक्ता नितिन गुप्ता के द्वारा संत्सग और हरि नाम सकीर्तन किया गया। बताते चले की राधा कृष्ण सेवा समिति अप्पर जुलाहकड़ी चम्बा के हर वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम करवाते आ रहे है।