पुलिस ने चुरा पोस्त समेत आरोपी चालक को गिरफ्तार,पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू
पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े हुए विशेष अभियान के तहत की कार्रवाई
एंकर : जिला पुलिस बद्दी के अंतर्गत पुलिस थाना बरोटीवाला ने नशे के खिलाफ छेड़े हुए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है आपको बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बरोटीवाला ट्रक आपरेटर यूनियन के पास एक ट्रक चालक अवैध नशे की खेप लेकर आ रहा है तो पुलिस की टीम ने मोके पर पहुंच कर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें पुलिस ने 16.500 पूरा पोस्त बरामद किया है फिलहाल पुलिस ने चूरा पोस्त समेत आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार करके आगामी जाँच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ट्रक चालक को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और और उससे पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुल्लासे होने की उम्मीद है कि आरोपी कहां से अवैध नशे की खेप लाया करता था और कहां-कहां सप्लाई किया करता था।