भारतवर्ष देवी देवताओं की पवित्र भूमि है। इस दैवीय देश में हर वर्ष बहुत सारे मेले, यात्राएं , भंडारे इत्यादि आयोजित किए जाते हैं। इन्हीं यात्राओं में भगवान बर्फानी श्री अमरनाथ की यात्रा का अपना ही महत्व है। इस पवित्र यात्रा के दौरान बहुत सारे देश भर से श्रद्धालु भोले बाबा श्री अमरनाथ के दर्शनार्थ पहुंचते हैं जिनकी सुविधा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर संचालित किए जाते हैं। इस यात्रा के मद्देनजर बर्फानी बाबा सेवा दल ट्रस्ट (रजि) फगवाड़ा की नूरपुर-ज्वाली शाखा बर्फीनी बाबा सेवा दल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की कृपा से 16वां विशाल भंडारा लगाने जा रही है यह भंडारा 29 जून से आरंभ होगा और यह भंडारा पहलगाम में लगवाया जा रहा है और इसमें श्रद्धालु रात दिन लंगर का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं यह भंडारा रक्षाबंधन तक चलेगा । बर्फीनी बाबा सेवा दल ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वह भगवान शिव श्रीअमरनाथ की यात्रा में जा रहे हैं तो वह हमारे भंडारे में प्रसाद जरुर ग्रहण करें
।