सोलन। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सांसद सुरेश कश्यप से मिला और उनके समक्ष विभिन्न समस्याएं रखीं। सांसद ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जिला एवं सत्र न्यायालय का दौरा करेंगे और अधिवक्ताओं के साथ मिलकर समाधान की रणनीति तैयार करेंगे। साथ ही, उन्होंने अधिवक्ताओं को बेहतर सुविधाएं दिलाने का भी आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि अधिवक्ता न्याय व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी।