बैंक यूनियन का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग

सोलन: शहर के मालरोड पर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) इकाई सोलन ने अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान हर बैंक की यूनियन से जुड़े सदस्यों ने अपनी आवाज बुलंद की। यूनियन का यह प्रदर्शन अध्यक्ष राजेश की अगुवाई में हुआ, जिसमें बैंक कर्मचारियों के कल्याण और बेहतर ग्राहक सेवा के लिए कई अहम मुद्दे उठाए गए। यूनियन के सदस्यों ने बताया कि वे लंबे समय से बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में फाइल सरकार के पास भेजी जा चुकी है, लेकिन एक साल से कोई निर्णय नहीं लिया गया।

यूएफबीयू के प्रवक्ता ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग पहले से ही मजबूत हो चुकी है, और अधिकांश सरकारी व कॉर्पोरेट कार्यालय सप्ताह में पांच दिन काम करते हैं, इसलिए बैंकों में भी इसे लागू किया जाना चाहिए। इससे ग्राहकों की सेवा और कर्मचारियों की उत्पादकता दोनों में सुधार होगा।बैंक यूनियन ने सरकार की ओर से हो रहे बैंकों के निजीकरण का भी विरोध किया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार स्थायी स्टाफ की भर्ती नहीं कर रही और ठेकेदारी प्रथा लागू कर रही है, जिससे नए कर्मचारियों का शोषण हो रहा है।कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तो 21 फरवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन, 3 मार्च को दिल्ली में धरना, और 24-25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की जाएगी। इसके बाद उग्र आंदोलन भी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *