सोलन में बैंक कर्मचारियों ने आज मॉल रोड पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता आशीष वालिया अध्यक्ष ने की। यह प्रदर्शन बैंकिंग क्षेत्र में 5-दिवसीय कार्य प्रणाली लागू करने समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि द्विपक्षीय समझौते में 5-डे बैंकिंग का वादा किया गया था, लेकिन लंबे समय से इसे लागू नहीं किया जा रहा है। इसी के विरोध में बैंक कर्मचारी सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन के दौरान जो बैंक खुले मिले, उनसे भी कामकाज बंद करवाया गया, क्योंकि यह सभी बैंकों की संयुक्त हड़ताल है।आशीष वालिया अध्यक्ष और पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सर्कल सेक्रेटरी अंशुल अत्री ने कहा कि आरबीआई, नाबार्ड, शेयर मार्केट और अन्य गवर्निंग बॉडीज में पहले से 5-डे बैंकिंग लागू है, लेकिन बैंक कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं। आशीष वालिया और अंशुल अत्री ने बताया कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन द्वारा मांग सरकार को भेजे जाने के बावजूद दो साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। दोनों नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।