हमीरपुर जिला के बणी में फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र में बीते शनिवार देर रात को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र का मालिक फरार चल रहा था। जिसने गुरुवार सुबह ही बड़सर पुलिस थाना में आत्मसमर्पण किया है।
वहीं इस मामले को लेकर हमीरपुर के एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि फ्रेश फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र के मालिक तुषार चंदेल को पकड़ने के लिए पुलिस ने तुषार चंदेल के हर संभावित ठिकाने पर दविश दी तुषार चंदेल की हर तरीके से ट्रैकिंग की जा रही थी जिसके चलते गुरुवार सुबह ही तुषार चंदेल ने बड़सर पुलिस थाना में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस द्वारा तुषार चंदेल से पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आप बता दें कि बणी में फ्रेश फाउंडेशन के नाम से एक नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था। आरोप है कि करीब एक-डेढ़ माह से केंद्र का संचालक एवं एमडी तुषार जसवाल अपने मकान के काम के लिए अमित और अमनप्रीत को गाड़ी में ले जाता था। 28 जून को ये दोनों युवक काम से कहीं भाग गए। 11 जुलाई की शाम को अमित को एमडी गाड़ी में लेकर आया और नशा मुक्ति केंद्र में छोड़कर चला गया। 12 जुलाई को दिन में 12 बजे के करीब एमडी और उसके अन्य साथियों ने अमित को उलटा लेटाकर बारी-बारी डंडों से पिटाई की इसके बाद अमित चलने फिरने में असमर्थ रहा उसके बाद उसकी मौत हो गई थी। तब से नशा मुक्ति केंद्र का मालिक फरार चल रहा था जिसने आज सरेंडर कर दिया है।