Ball of the Century: वही गेंद, वैसा ही एक्शन… इस गेंदबाज ने डाली शेन वॉर्न वाली बॉल ऑफ द सेंचुरी, देखकर दिमाग घूम जाएगा

Ball of the Century: ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने करीब 31 साल पहले बॉल ऑफ द सेंचुरी डाली थी। उनकी गेंद लेग स्टंप के बाहर गिरने के बाद बल्लेबाज का ऑफ स्टंप उड़ा गई थी। अब ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग ने भी ऐसी ही गेंद डालकर भारतीय बल्लेबाज का विकेट उड़ाया।

Shane Warne
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न को दुनिया के सबसे बड़े लेग स्पिनर में गिना जाता है। करियर के ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलने के बाद भी वॉर्न के टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट हैं। उनके पास किसी भी परिस्थिति में गेंद टर्न करवाने की क्षमता थी। वॉर्न ने अपने करियर के दौरान कई ऐसी गेंदें डाली हैं, जिसकी आज भी चर्चा होती है। अब वॉर्न जैसी बॉल डालकर ऑस्ट्रेलिया की महिला लेग स्पिनर अलाना किंग ने विकेट लिया है।

भारत के खिलाफ किया कमाल

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में अलाना किंग ने भारतीय बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर को बोल्ड किया। उनकी दाएं हाथ के बल्लेबाज के लेग स्टंप के बाहर गिरी। लेकिन इसमें इतनी टर्न थी कि ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। किंग की इस गेंद से सभी को हैरान कर दिया।

वॉर्न के बॉल ऑफ द सेंचुरी से तुलना

अलाना किंग के इस बॉल की तुलना शेन वॉर्न के बॉल से होनी लगी है। अलाना का एक्शन भी काफी हदतक महान शेन वॉर्न जैसा ही है। वॉर्न ने 1993 में कुछ इसी तरह की बॉल पर माइक गेटिंग को आउट किया था। उनकी गेंद भी लेग स्टंप के बाहर गिरने के बाद ऑफ स्टंप पर जा टकराई थी। वॉर्न की उस गेंद को बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान टीवी पर वॉर्न और अलाना की बॉल को स्प्लिट स्क्रीन करके दिखाया गया।।

भारत को करारी हार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय टीम को करारी हार मिली। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बना दिए। टीम इंडिया की पारी 148 रनों पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया को मैच को 190 रनों से जीतने के साथ 3 मैचों की सीरीज के भी क्लीन स्विप कर लिया। अलाना किंग ने 5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जोर्गिया बैरेहम को 3 विकेट मिले।