Bahadurgarh Fire Incident: घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत, पुलिस घटना की कर रही जांच
Bahadurgarh Fire News बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में एक घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।
एएनआई, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव में एक घर में आग लगने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए गढ़मुक्तेश्वर के डीएसपी आशुतोष शिवम ने बताया कि “पुलिस को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिहुनी से सूचना मिली कि गांव में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है।
थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। जिसमें कमरे में दो सगी बहनें नजर आ रही हैं, जिनमें से एक 6 साल की और दूसरी 6 महीने की है। ऐसा लग रहा है कि दोनों की जलकर मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।”