बद्दी पुलिस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सतर्कता बरतते हुए भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

 

बीबीएन क्षेत्र के अलग अलग थानों में दर्ज हुए मामले लोकसभा चुनावों के मध्येनज़र बद्दी पुलिस मुस्तैद नज़र आ रही है आपको बता दें को दिन वी रात पुलिस की टीम अलग अलग क्षेत्रों की रैकी कर रही है इसी के तहत बद्दी पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी उसके अलावा एक जगह से चुरा पोस्ट व अवैध रूप से खनन कर रही एक जेसीवी और टिप्पर भी पकड़ा बद्दी पुलिस एएसपी अशोक वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मानपुरा थाना के अंतर्गत पुलिस ने सूचना के तहत एक गाड़ी को चेक किया तो उसमे से अवैध रूप से रखी देसी शराब की 24 पेटियाँ बरामद हुई इस संदर्भ में राजेश कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी जट्टी मज़रा जिसको पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके गिरफ़्तार कर जमानत पर रिहा किया गया दूसरे मामले में बद्दी पुलिस को सूचना मिली थी कि बीलावाली में एक स्विफ्ट कार खड़ी है पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें 9 पेटी देसी शराब बरामद की कार चालक सुरेश कुमार को मुक़दमा दर्ज करके गिरफ़्तार कर ज़मानत पर रिहा किया है तीसरे मामले में मानपुरा पुलिस ने डोडूवाल में एक बैलेरो पिकअप की तलाशी ली तो उसमे से 83 पेटियाँ शराब को बरामद को जिसमे 63 पेटियाँ पटियाला मार्का देसी शराब 4 पेटी बियर और 16 पेटियाँ अंग्रेज़ी शराब बरामद की पुलिस ने बलेरो पिकअप चालक राकेश कुमार व अनमोल को गिरफ़्तार किया है व उनपर मानपुरा थाना में मुक़दमा दर्ज किया है एएसपी ने बताया कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है उन्होंने बताया कि बल्द नदी में अवैध खनन कर रहे एक जेसीवी और एक टिप्पर को भी बद्दी पुलिस ने क़ब्ज़े में लिया है जिसपर मुक़दमा दर्ज किया है एएसएपी ने बताया कि बरोटीवाला थाना में पुलिस ने एक गाड़ी से 19 किलो के क़रीब चुरा पोस्ट पकड़ी है एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में बॉर्डर एरिया पर ख़ास तौर पर निगरानी रखी जा रही है ताकि चुनावों में किसी भी प्रकार की अवैध शराब व नशीले पदार्थ दूसरे राज्यो से न आ सके