बद्दी पुलिस अब नशे को जड़ से खत्म के लिये जीतोड़ मेहनत कर रही है,

और पुलिस पुलिस नशा कारोवारियों की दर पकड़ कर रही है,जिसके चलते बद्दी पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो बड़े नशा तस्करों को गिरफ़्तार किया है। आरोपी चंबा के रहने वाले हैं जो कि 10 किलोग्राम के क़रीब चरस लेकर जा रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर खबडियां संडोली के समीप कार समेत पकड़ा गया।
बद्दी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी एक गाड़ी मे दो युवक चरस सप्लाई करने की फिराक मे है और पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करते हुए बद्दी के संडोली गांव मे गाड़ी HP 81 2679 को रोका जिसकी तलाशी ली तो गाड़ी मे से 10 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की, पुलिस ने दो युवकों समेत गाड़ी की हिरासत मे ले लिया है,
आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार उम्र 22 साल तहसील सलूणी (जिला चम्बा ) अजय कुमार उम्र 19साल तहसील सलूणी (जिला चम्बा ) हिमाचल प्रदेश के रूप मे हुई है।
वही पर जानकारी देते हुये ASP अशोक कुमार ने बताया की बद्दी पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की एक गाड़ी मे 10किलो चरस की सप्लाई की जा रही है जिस पर पुलिस ने कारवाही करते हुये एक गाड़ी समेत 2युवकों को गिरफ्तार किया है, और NDPS एक्ट मे मामला दर्ज कर आगामी कारवाही की जा रही है.