बद्दी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए इलाके के कुख्यात ड्रग डीलर चमन लाल उर्फ़ चन्नी (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। चन्नी का नाम नालागढ़ के ट्रक यूनियन इलाके में ड्रग्स के काले काम करता था । पुलिस ने अभियुक्त चमन लाल उर्फ़ चन्नी (27 वर्ष), पुत्र सोमनाथ, निवासी सनेहर, पोस्ट ऑफिस भाटीयां, तहसील नालागढ़ को गिरफ्तार किया है।
चन्नी का पर्दाफाश: पुलिस ने एक खुफिया सूचना के बाद चन्नी की कार (HP 21 A 9917) को रोका, और तलाशी में 4 किलो 806 ग्राम भुक्की चूरा (पोस्त) बरामद किया। जैसे ही पुलिस ने कार का डैशबोर्ड खोला, उसमें से 1लाख 27हजार 5सो रूपये नकद बरामद हुए, जो इस नशीले धंधे से कमाई गई मोटी रकम थी।
बद्दी पुलिस अधीक्षक इल्मा अफ़रोज़ ने कहा, “यह कार्रवाई सिर्फ एक शुरुआत है। जो भी नशे के काले कारोबार से जुड़ा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। बद्दी पुलिस पूरे इलाके में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर मुहिम चला रही है। नशा मुक्त पुलिस जिला बद्दी हमारा मिशन है, और इस दिशा में हमारी जीरो टॉलरेंस नीति जारी रहेगी।”
बद्दी पुलिस की यह सफलता नशे के व्यापारियों के लिए एक सख्त चेतावनी है—जो भी इस अवैध धंधे में शामिल होगा, वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।