सोलन: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और भारी बारिश के चलते एचआरटीसी सोलन मंडल के तहत कई रूट प्रभावित हुए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) डॉ. सुरेंद्र राजपूत ने बताया कि खराब मौसम के कारण विशेष रूप से स्नो बाउंड एरिया में बस संचालन बाधित हुआ है। नेरवा, चौपाल और पुलवाहल जैसे क्षेत्रों में अभी सड़कें पूरी तरह साफ नहीं हो पाई हैं, जिस कारण इन रूटों पर बसें नहीं चलाई जा रही हैं। फिलहाल मौसम और सड़क की स्थिति के चलते करीब 8 बसें संचालन से बाहर हैं।डॉ. राजपूत ने कहा कि जैसे-जैसे रास्ते खुल रहे हैं, वैसे-वैसे बस सेवाएं बहाल की जा रही हैं। जिन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मामूली लैंडस्लाइडिंग हुई थी, वहां मलबा हटाकर बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने चिंता जताई कि मौसम एक बार फिर खराब होने के संकेत दे रहा है, ऐसे में जब तक मौसम पूरी तरह साफ नहीं होता और सड़कें सुरक्षित नहीं हो जातीं, तब तक स्नो बाउंड रूटों पर बस सेवाएं बहाल करना संभव नहीं होगा।वहीं बस बेड़े में नई बसों को शामिल करने को लेकर आरएम ने बताया कि इलेक्ट्रा कंपनी की इलेक्ट्रिक बसें फिलहाल ट्रायल पर हैं। पूरे प्रदेश में ट्रायल पूरा होने और समेकित रिपोर्ट आने के बाद ही नई बसों को एचआरटीसी में शामिल करने पर निर्णय लिया जाएगा।