Babar Azam In India: ICC World Cup के लिए 7 साल बाद भारत आई Pakistan Cricket Team का कैसे हुआ स्वागत?

Indiatimes

आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप 2023 (ICC ODI World Cup) को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होगा और पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भारत पहुंच चुकी है. हैदराबाद पहुंचने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का कुछ इस तरह स्वागत किया गया कि वो देखते रह गए.

कैसे हुआ पाकिस्तान Team का भारत में स्वागत?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से टीम के स्वागत का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ियों का गले में शाल पहनाकर स्वागत किया. भारत में भव्य स्वागत से पाकिस्तानी खिलाड़ी खुश नज़र आए. कई खिलाड़ियों ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर भी की.

Babar Azam In India For World Cup

पाकिस्तान के कप्तान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह भारत में प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं. जबकि पाकिस्तान टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने खुशी जाहिर करते हुए अपने वेलकम को भव्य बताया. एक तरफ जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया चर्चा में है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक भी बना रहे हैं

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई पाकिस्तान क्रिकेट टीम

बता दें, पाकिस्तान टीम ने 2016 के बाद पहली बार भारत की यात्रा की है. पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के बाद अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की बात करें तो 10 अलग-अलग स्थानों पर 46 दिनों में 48 मैच होंगे, जिसका समापन 19 नवंबर को फाइनल में होगा.