बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से जन-जन को दिया आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार – संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के जन-जन को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली के शालाघाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हरिजन कल्याण समिति द्वारा आयोजित भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।
संजय अवस्थी ने कहा कि बाबा साहेब ने कलम की ताकत को समाज को नई दिशा दिखाने का माध्यम बनाया और वह जीवनभर समाज के वंचित वर्गों के कल्याण को समर्पित रहे। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था की मज़बूत नींव रखने में अतुलनीय योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहेब द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाते हुए एक समाज की परिभाषा को चरितार्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की प्राथमिकताओं के अनुरूप समाज को एकजुट कर प्रदेश और देश की विकास की दिशा में आगे बढ़ना ज़रूरी है। यही भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित कर उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक योजना मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को सम्मलित करने का लक्ष्य रखा गया है और योजना पर लगभग 05 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि एक अन्य योजना महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना आरम्भ की गई है। योजना के तहत वाल्मीकि समाज के ऐसे सफाई कर्मचारी जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम हो तथा उनके पास अपना घर न हो, को घर बनाने के लिए 03 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत खनलग के मेंथी गांव में ट्रांसफार्मर स्तरोन्नयन के लिए प्राक्कलन के अनुसार बजट का प्रावधान किया गया है और शीघ्र ही क्षेत्र वासी इससे लाभान्वित होंगे।
विधायक ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने विश्वकर्मा मन्दिर के प्रांगण की सुरक्षा दीवार कार्य के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने आयोजक समिति को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटली के उप प्रधान जय प्रकाश, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीश, हरिजन सेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुनी लाल बंसल, हरिजन कल्याण समिति ज़िला सोलन के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व समस्त कार्यकारिणी, कांग्रेस पार्टी के दिनेश शर्मा, डी. डी. शर्मा, कपिल ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादवेंद्र पाल, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *