हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने बीएड (B.ed) काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि सत्र 2023-25 के लिए 19 सितंबर को बीएड की श्रेणीवार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। जिसके बाद 22 सितंबर से बीएड की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी। इस काउंसलिंग में एचपीयू और एसपीयू (SPU) के कॉलेज शामिल है।
विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम के अध्यक्षता में बीएड केंद्रीय कार्यवाही कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कॉलेज में छात्रों को सीट मेरिट के आधार पर दी जाएगी। काउंसलिंग करने के लिए छात्रों को 500 रुपए शुल्क के साथ फार्म भरना होगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने और कॉलेज मिलने के बाद छात्रों को कॉलेज में जाकर अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे।
वहीं, स्पोर्ट्स कोटे के तहत भरी जाने वाली सीटों की काउंसलिंग डीएसडब्ल्यू (DSW) में होगी, जिसके लिए छात्रों को निर्धारित तिथि में एचपीयू आना होगा। इस बार बीएड का सत्र काफी देरी से चल रहा है। इस बार विवि बीएड की काउंसलिंग 50 दिनों की बजाए 35 दिनों में पूरा कर लेगा। एचपीयू की ये काउंसलिंग संयुक्त रूप से की जा रही है। प्रदेश में 75 बीएड कॉलेजों में करीब 8500 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया हुई है।