सायरी ब्लॉक के अंतर्गत PHC छौशा में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीएमओ सायरी डॉ. अजय सिंह ने लोगों को टीबी बीमारी के लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नशा निवारण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।शिविर में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डॉ. अजय सिंह ने बताया कि सायरी ब्लॉक में लगातार स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी समय पर जानकारी प्राप्त कर सकें और गंभीर बीमारियों से बचाव कर सकें।बीएमओ सायरी डॉ. अजय सिंह ने कहा कि आज के शिविर में विशेष रूप से बताया गया कि टीबी जैसी गंभीर बीमारी को कैसे रोका जा सकता है, और किस तरह से युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकाला जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि जन-जन तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुंच सके।BYTE बीएमओ सायरी डॉ. अजय सिंह