प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नग्गर  में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन 

Ayushman Health Camp organized at Primary Health Center Naggar

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नग्गर मैं  आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस शिविर का शुभारंभ अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी विजेता ब निर्देशक ताज बड़ागढ़ रिजॉर्ट आई एच सी एल सेलिक्इंयूश नकुल खुल्लर बतौर मुख्यातिथि किया गया , बी एम ओ नग्गर डॉक्टर करण द्वारा मुख्यातिथि को टोपी मफलर पहना कर स्वागत किया गया ।इस शिविर मैं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राहुल , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर आदिति ब डॉक्टर आंचल द्वारा इस  स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की , आसपास के क्षेत्रों के 100 से अधिक ग्रामीणों द्वारा इस शिविर का लाभ लिया  । पी एच सी नग्गर की इंचार्ज (मेडिकल ऑफिसर) डॉ. ज्योति  ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर मैं   उपचार के साथ टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की गई। मरीजों के चिकित्सकीय परामर्श के बाद टेस्ट किए गए। इसके अलावा सभी मरीजों को दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए आगे भी इस प्रकार के शिविर लगाए जायेगें,वहीं इस अवसर पर शिविर में मुख्यातिथि पहुंचे नकुल खुल्लर ने सरकार के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों के माध्यम से लोगों को घरद्वार पर ही उपचार मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाना है ताकि लोग प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठा सके। इन स्वास्थ्य शिविरों में बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए आयुष्मान आरोग्य शिविर की शुरुआत की गई है ।