अयोध्या के श्रीराम मंदिर को पहले दिन मिला 3.17 करोड़ दान
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में दूसरे दिन भी बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे.
2.5 लाख से अधिक श्रद्धालु बुधवार को श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे.
वहीं पहले दिन, 23 जनवरी को जब ये मंदिर पहली बार आम लोगों के लिए खोला गया तो यहां 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने कहा कि समारोह के बाद खोले गए 10 काउंटरों पर और ऑनलाइन मोड के ज़रिए एक दिन में कुल 3.17 करोड़ रुपये का दान मिला है.
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में जिला मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार ने बताया कि “प्रतिष्ठा समारोह के बाद दूसरे दिन बुधवार को रात 10 बजे तक 2.5 लाख से अधिक भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए.”
वहीं पहले दिन पांच लाख लोगों ने दर्शन किए थे.