Ayodhya News: रामलला को ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवे का लगेगा पहला भोग

Ramlala Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे और रोड शो करेंगे। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आता जा रहा है। 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला को गर्भगृह में स्थापित करने के बाद पहली आरती उतारेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को विशेष भोग लगाया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को उनके ननिहाल के चावल और ससुराल के मेवे का पहला भोग लगाया जाएगा। ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3000 क्विंटल चावल 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगा। वहीं, नेपाल के जनकपुर से भी वस्त्र, फल और मेवा अयोध्या लाया जा रहा है। 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा।

राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान राम के ननिहाल से चावल का संदेश लेकर अयोध्या आया हूं। छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से एकत्र किया गया 3000 क्विंटल चावल है। 30 दिसंबर को यह खेप अयोध्या पहुंचेगी। राम मंदिर ट्रस्ट को इसे समर्पित किया जाएगा। इस दिन का वर्षों से सभी को इन्तजार था।