मनाली में Axis bankका हुआं शुभारंभ।

Axis bank inaugurated in Manali.

आज मनाली में Axis Bank का शुभारंभ हुआ बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएसपी के डी शर्मा किया।इस अवसर पर के डी शर्मा ने कहा मनाली में इस शाखा का खुलनें पर स्थानीय लोगों बेहतर सुविधा उपलब्ध मिलेंगी।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने कहा कि इस शाखा के खुलने से गोल्ड लोन, कृषि लोन,होम लोन ,एम एस एम ई बिजनेस लोन,एवं अन्य लोन की सुविधाएं दी जाएंगी। इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया