सोलन, 7 अप्रैल 2025 — एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन में विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एक गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “स्वस्थ प्रारंभ, आशावान भविष्य” रही, जिसका उद्देश्य मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर फार्माकोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर श्री सिद्धांत शर्मा ने विशेषज्ञ व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने स्वास्थ्य के महत्व, सामुदायिक सहभागिता, और जन-जागरूकता के ज़रिए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. अवनीत गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि— “स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही एक स्वस्थ समाज की आधारशिला है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं।”
संस्थान द्वारा किया गया यह प्रयास स्वास्थ्य शिक्षा को व्यापक स्तर पर पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल मानी जा रही है।