राजकीय माध्यमिक पाठशाला बसाल में वन विभाग की टीम ने बच्चों को गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग और प्राकृतिक संपदा के बचाव के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया गया कि वे किस तरह पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं और आग लगने की स्थिति में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर हरिराम चंदेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर हरिराम चंदेल ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। इस दौरान विद्यार्थिओं को जहाँ गुड टच और बैड टच के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी गई। उन्हें यह सिखाया गया कि वे असहज स्थिति में किस तरह सतर्क रहें और जरूरत पड़ने पर मदद लें। वहीँ उनके साथ सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई। विद्यार्थियों को अधिक समय तक मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहने की सलाह दी गई ताकि वे अपने अध्ययन और शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर अन्य स्कूलों में भी आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि बच्चों में जागरूकता बढ़े और वे अपनी सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा कर सकें।बाइट ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर हरिराम चंदेल