नशे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला सोलन में सोहम इंडिया द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत दमन अहूजा जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों का दौरा कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत कर रहे हैं।आज उन्होंने सोलन बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया और वहां विद्यार्थियों को बताया कि नशा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह मानसिक विचारों, शिक्षा और भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि नशे से पूरी तरह दूर रहें और एक स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें।वहीं विद्यार्थियों सागर चौहान , गौरव राणा , ने बताया कि उन्हें इस सत्र से नशे की हानियों और उससे जुड़ी गंभीर बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिनसे वे पहले अनजान थे। उनका कहना है कि ऐसे जागरूकता अभियान समय-समय पर होते रहने चाहिए, ताकि वे खुद और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें।बाइट विद्यार्थी दमन अहूजा ने बताया कि यह अभियान पुलिस और प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को आगे बढ़ाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अक्सर युवा शौक-शौक में नशा शुरू कर बैठते हैं, लेकिन बाद में इसी आदत के चलते अपराध की ओर भी बढ़ जाते हैं, जो बेहद चिंताजनक स्थिति है। इसलिए जरूरी है कि उन्हें पहले ही जागरूक किया जाए और सही दिशा दिखाई जाए।बाइट दमन आहूजा