स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीएमओ, बीपीएम और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आरसीएच पोर्टल की विस्तृत जानकारी देना था, ताकि स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण जानकारियां सरकारी तंत्र तक सही समय पर पहुंच सकें।मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को पोर्टल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस पोर्टल के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि किस क्षेत्र में कौन सी बीमारी अधिक फैल रही है और उसे रोकने के लिए किस तरह की रणनीति तैयार की जाए। इस पहल से स्वास्थ्य विभाग को बीमारियों से निपटने में सटीक और प्रभावी कदम उठाने में मदद मिलेगी।
सीएमओ अमित रंजन ने यह भी बताया कि बीएमओ, बीपीएम और अन्य अधिकारियों को आरसीएच पोर्टल में हो रहे बदलावों से अवगत कराया गया। ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना किए बिना, वे पोर्टल से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकें और उसे सरकार तक पहुंचा सकें। इस पोर्टल के उपयोग से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विभाग के बीच समन्वय बना रहेगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।
बाइट सीएमओ अमित रंजन