नव मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय सोलन के स्वयंसेवियों और नेहरू युवा केंद्र सोलन ने मिलकर लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है ,जिसके तहत वह नव मतदाताओं को वोट के महत्व के बारे में बता रहे हैं,, नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं, उसी कड़ी में उन्होंने महाविद्यालय परिसर सोलन से मॉल रोड तक जागरूकता रैली निकाली और पोस्टर पंपलेट के माध्यम से जागरूकता फैलाई,, नेहरू युवा केंद्र सोलन की ओर से आए अनुराग का कहना है की नेहरू युवा केंद्र इन दिनों नव मतदाताओं को जागरुक कर रहा है आज सोलन में हमारी रैली निकाली है और आगामी दिनों में हम पूरे जिला में इस तरह की रैली और जागरूकता अभियान का आयोजन करेंगे ताकि युवाओं को उनके वोट के महत्व के बारे में बताया जा सके,,
तो वही महाविद्यालय सोलन ओर से जागरूकता रैली में भाग ले रहे प्रज्वल का कहना है कि लोकतंत्र में हमारे एक वोट का बहुत महत्व होता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करना चाहिए,, उसी के चलते हमने इस जागरूकता रैली का आयोजन किया और जन-जन तक संदेश पहुंचाने की कोशिश की वोट के महत्व को समझें और अपने मत का सही उपयोग करें।