सोलन मॉल रोड पर प्रशासन सख्त: एसडीएम पूनम बंसल के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सोलन: सोलन के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र मॉल रोड पर एक बार फिर प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। एसडीएम सोलन पूनम बंसल के नेतृत्व में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई, जिसके तहत नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मॉल रोड को अतिक्रमण मुक्त बनाना और आम जनता को सुचारू आवागमन की सुविधा प्रदान करना है।एसडीएम पूनम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम, लोक निर्माण विभाग  और राजस्व विभाग के संयुक्त सहयोग से की जा रही है। अभियान के दौरान दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाई गई हैंगिंग्स, एक्सटेंशन और बढ़ाए गए छज्जों को तुरंत प्रभाव से हटाया गया। इसके साथ ही रास्तों में सामान रखकर अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।एसडीएम पूनम बंसल ने  स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले डिफॉल्टरों के चालान काटे गए, विशेष रूप से अनधिकृत रेहड़ी लगाने वालों, रास्ता बाधित करने वालों और एंगल अथवा अन्य संरचनाएं लगाकर अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती बरती गई। उन्होंने बताया कि  इस मुहिम में स्थानीय व्यापारियों का प्रशासन को भरपूर सहयोग मिल रहा है । कई व्यापारियों ने स्वयं आगे बढ़कर अपना अतिक्रमण हटाया। एसडीएम ने दोहराया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *