पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं क्रिसमस के शुभ अवसर पर पाकिस्तानी टीम के इस जेस्चर ने सबका दिल जीत लिया।
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने वाला है। हालांकि इससे ठीक पहले पाकिस्तान टीम ने कुछ ऐसा किया कि उनकी इस वक्त पूरी दुनिया में जमकर तारीफ हो रही है। हर कोई उनकी प्रशंसा कर रही है। दरअसल, उन्होंने क्रिश्चियन त्यौहार क्रिसमस पर ऑस्ट्रेलिया टीम और उनके परिवारों को गिफ्ट बांटे हैं।
पाकिस्तानी टीम ने जीता दिल
आज यानी 25 दिसंबर को क्रिश्चियन का सबसे बड़ा त्यौहार क्रिसमस होता है। इस फेस्टिवल को पूरी दुनिया में धूमधाम के साथ मनाया जाता है। एक दूसरे को लोग इस त्यौहार पर गिफ्ट देते हैं। क्रिसमस ट्री घर पर लगाते हैं, अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं आदि। वहीं क्रिसमस के खास अवसर पर पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम और उनके परिवार को गिफ्ट बांटे हैं, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में पाकिस्तान कप्तान शान मसूद और स्पोर्ट स्टाफ (पाकिस्तान) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के इंडोर नेट्स में पहुंच गए, जहां ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस और अन्य खिलाड़ियों के परिवार मौजूद थे। ऐसे में पाकिस्तानी टीम ने कप्तान कमिंस और अन्य खिलाड़ियों की फैमिली को गिफ्ट दिए। पैट के हाथ में भी गिफ्ट की टोकरी थी। वहीं वीडियो में शान मसूद और पैट कमिंस लंबे समय तक बात करते हुए भी नजर आ रहे थे।
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान टीम को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगर उन्हें यह सीरीज जीतनी है तो किसी भी हाल में दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा। अगर कंगारुओं ने मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ भी करवा दिया, तो इस बार भी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगा।