एमसीजी यानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन मैदान में एक मजेदार हादसा हुआ, जिसकी वजह से मैच रुक गया।
कुछ ऐसा चल रहा है टेस्ट मैच का हाल
पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद ने मेलबर्न में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बोर्ड पर लगा दिए। मार्नस लाबुशेन ने टीम के लिए सर्वाधिक 63 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से आमिर जमाल 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इसके अलावा पाकिस्तान पहली पारी में 264 रन पर सिमट गई। अब्दुल्ला शफीक ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। कप्तान शान मसूद ने भी अर्धशतक (54) ठोका। मोहम्मद रिजवान ने 42 तो आमिर जमाल ने 33 रन की अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने तहलका मचा दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पंजा खोल दिया। वहीं अनुभवी और दिग्गज स्पिनर नेथन लायन ने भी 4 विकेट लिए। जोश हेजलवुड के हाथ 1 सफलता लगी।
मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया
264 रन पर ऑल आउट होने के बाद पाकिस्तान ने गेंदबाजी में अच्छा कमबैक किया है। उन्होंने दूसरी पारी में आते ही ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। सिर्फ 16 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिर गए थे। हालांकि इस वक्त अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 46 रन है। स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास इस वक्त 100 रन की लीड है।