पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज से ही नहीं बल्कि लंबे समय से अपनी फील्डिंग को लेकर ट्रोल होते हुए आई है। उनका फील्डिंग का स्तर हमेशा से नीचे ही रहा है। जो हमें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिला।
ओवरकास्ट कंडीशन की वजह से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल रही थी। हालांकि पाकिस्तान और उनके खिलाड़ियों द्वारा खराब फील्डिंग हमेशा से चर्चा में बनी रही है। पाकिस्तानी प्लेयर्स का फील्डिंग स्तर हमेशा से काफी खराब रहा है, और यही हमें मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिला। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बिल्कुल लड्डू कैच टपका दिया, जिसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
अब्दुल्ला शफीक ने टपकाया लड्डू कैच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर इस वक्त प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, जो उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में भी दिखाया। वॉर्नर ने पहले टेस्ट में दमदार 164 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के पास डेविड वॉर्नर को मेलबर्न टेस्ट में सस्ते में आउट करने का अच्छा मौका था, जो अब्दुल्ला शफीक ने टपका दिया।
दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने डेविड को गजब की गेंद डाली, जो टप्पा पड़ने के बाद तेजी से बाहर की ओर गई। वॉर्नर इस बॉल को खेलते हुए पूरी तरह से खुल गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा फर्स्ट स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के हाथों में गई। उनके पास बड़ा ही आसान कैच आया। उन्हें अपनी जगह से हिलना भी नहीं पड़ा था।
हालंकि शफीक कुछ खास कर नहीं पाए और उन्होंने कैच मिस कर दिया, जिस समय शफीक ने वॉर्नर का कैच ड्रॉप किया वह उस वक्त सिर्फ 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि पाकिस्तान को इस ड्रॉप कैच का ज्यादा खामियाजा भुगतना नहीं पड़ा। डेविड वॉर्नर 38 रन के स्कोर पर सलमान अली अगा का शिकार हो गए।