साल 2024 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता रोहित भारद्वाज ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत की आर्थिकी सुदृढ़ हुई है और 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर के साथ भारत की आर्थिकी बढ़ी है जो इससे पूर्व कभी नहीं हुआ।
रोहित भारद्वाज ने कहा कि युवाओं के रोजगार सृजन और युवाओं के लिए रिसर्च वर्क हेतु एक लाख करोड़ रू0 का कोर्पस रखा गया है जो रोजगार सृजन के लिए बैकबोन का काम करेगा। 2024-25 के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमैंट हेतु गत वर्ष से दोगुना प्रावधान किया है। ज्ञात रहे कि गत वर्ष डिजिटल इंडिया (डी0बी0टी0) के माध्यम से 38 लाख करोड़ रू0 विभिन्न लाभार्थियों को भेजा गया है जिससे 2 लाख 8 हजार करोड़ रू0 की बचत हुई अर्थात पूर्व की सरकारों में भारी भरकम पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता था वह डी0बी0टी0 के माध्यम से रूका।
2047 में भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अग्रणी भूमिका निभाए इस दृष्टि से यह बजट अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों के जनधन के खाते अब बढ़कर 51 करोड़ हो गए हैं। उन्होनें कहा कि भारत की इकोनोमी, स्थिर इकोनामी की श्रेणी में आकर खड़ी हुई है। मोदी जी के नेतृत्व में कोविड महामारी के बावजूद भारत आर्थिक रूप से लगातार मजबूत हो रहा है और 2014 की तुलना में जब कांग्रेस पार्टी से सरकार मोदी जी की तरफ आई थी तो फ्रेजाईल इकोनोमी से स्टेबल इकोनोमी बनकर बढ़े है और अगले तीन साल में मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।
उन्होंने कहा कि कि इस बजट में गरीब का विकास, युवाओं का विकास, महिलाओं का विकास और किसानो का विकास सुनिश्चित किया है और इन चार वर्गों की भागीदारी से भारत दुनिया की महाशक्ति बनेगा।