पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहाथा कि उन्हें पहले कुंभ मेले में जाना चाहिए था, न कि मालदीव। जयराम ठाकुर ने यह भी कहा था कि हिमाचल से कुंभ जाने के लिए विशेष सेल बनाने चाहिए थे लेकिन कांग्रेस सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया । इस बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमन सेठी ने तीखा जवाब दिया।सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री को कहां जाना चाहिए, यह भाजपा तय नहीं करेगी। मुख्यमंत्री अपनी मर्जी से कहीं भी जा सकते हैं और उन्हें जयराम ठाकुर से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही अमन सेठी ने भाजपा को महिलाओं को ₹1500 देने के वादे पर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर सवाल उठाते रहे, लेकिन उनकी खुद की सरकार दिल्ली में महिलाओं को भत्ता देने के वादे पर अब तक अमल नहीं कर पाई। जबकि कांग्रेस ने अपने ₹1500 देने के वादे को पहले ही पूरा कर दिया है।कांग्रेस नेता ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि पहले अपने वादों पर अमल करें, फिर दूसरों पर सवाल उठाएं। हिमाचल की जनता भाजपा के दोगले रवैये को भली-भांति समझ चुकी है।