पूर्व मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार लूट की सरकार बनकर रह गई है।बड़े बड़े वादे करके सता हासिल करने वाली सुख की सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान व हाताश है।
उन्होंने कहा कि सुख की सरकार को व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर पूर्व सरकार की ओर से शुरू की गई योजनाओं को बंद करने का खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। आए दिन पूर्व भाजपा सरकार के समय चली योजनाओं को बंद करने वाली प्रदेश सरकार ने अब आटे व चावल के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।इससे पहले पूर्व सरकार के समय दी जा रही 125 यूनिट मुफ्त नो बिजली योजना, ग्रामीण क्षेत्र में निश्शुल्क दिए जा रहे पानी को बंद कर 100 रुपये प्रति नल के हिसाब से बिल वसूलने का फरमान जारी कर चुकी है। सस्ते राशन के दामों को बढ़ा रही है तथा जनहित की योजनाओं को बंद करना कांग्रेस को मंहगा पड़ेगा ।डिपूओ में मिलने वाले सरसों के तेल को भी 16 रुपये महंगा कर चुकी प्रदेश सरकार ने अब केंद्र सरकार से सस्ते राशन के तहत मिलने वाले आटे और चावल के दाम बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
प्रदेश सरकार इसके रख-रखाव व किराए पर आने वाले खर्च के नाम पर आटे में दो रुपये 30 पैसे और चावल के दाम में तीन रुपये की वृद्धि करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित से जुड़ी इन तमाम योजनाओं को बंद कर रही है, जिसका खामिया कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 125 यूनिट बिजली बंद करना और निश्शुल्क पानी के बिल करना गरीबों के साथ मजाक है।