गिने चुने व्यापारियों पर कार्रवाई कर खत्म नहीं होता अतिक्रमण 

अतिक्रमण पर जहां एक और एसडीएम सोलन  ने सख्त कार्रवाई कर करोड़ों की सरकारी जमीन खाली करवा रही है वहीं नगर निगम के कर्मचारी अतिक्रमणकारियों की दुकान में बैठे हुए चाय पीते नजर आ रहे हैं जिसका खुलासा कल व्यापारी की एक वायरल  वीडियो ने किया।  उसके बाद नगर निगम में हड़कंप मच गया।  आज यह व्यापारी नगर निगम अधिकारियों से मिला और सख्त  कार्रवाई करने की मांग  की।  उन्होंने कहा कि अतिक्रमण पर जो कार्रवाई की जा रही है उसमें केवल कुछ इन्हें चुने लोगों पर ही कार्रवाई की जाती है।
रोष जताते हुए  व्यापारी ईशित भूटानी और पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि कल जो कार्रवाई नगर निगम कर्मचारियों द्वारा  की गई वह अनुचित थी क्योंकि  जो कर्मचारी बाजार में अतिक्रमण को हटाने आए थे वह अतिक्रमण कारी की दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे।  जिससे पता चलता है उनकी मंशा ठीक नहीं थी वहीं शैलेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि वह काफी समय से  कह रहे थे कि नगर निगम अतिक्रमण पर ठीक से कार्रवाई नहीं कर रहा है और जिसमें नगर निगम के कर्मचारी व्यापारियों से मिले हुए हैं और कुछ लोगों पर ही यह कार्रवाई अमल परलाते है यही कारण है कि वर्षों से यह अतिक्रमण सोलन शहर से खत्म नहीं हो रहा है जिसका सबूत कल वायरल हुई वीडियो है।  कर्मचारी भी जानते हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी और अगर हो भी गई तो पार्षद वह कार्रवाई होने नहीं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *