विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए मुल्यांकन शिविर आयोजित समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया गया शिविर का आयोजन

Assessment camp was organized for children with special needs. The camp was organized under the Samagra Shiksha Abhiyan.

खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यलय राजगढ़ में आज विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए एक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया । इस मूल्यांकन शिविर का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सौजन्य से किया गया । यह जानकारी देते हुए मुल्यांकन टीम के प्रभारी डाक्टर अगम आलोक ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश भर मे इन दिनो विशेष आवश्यकता वाले बच्चो के लिए मूल्यांकन शिविरो का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए छंह टीमो का गठन किया गया है । इसी कड़ी मे आज राजगढ़ मे प्राथमिक शिक्षा खंड राजगढ़ व नोहराधार के बच्चो के लिए मुल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में स्कुल में पढ़ने वाले तीन वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के विषेश आवश्यकता वाले बच्चो का मूल्यांकन किया गया । और इस मुल्यांकन शिविर के बाद जिस बच्चो को जिस उपकरण की जरूरत होगी उसे वह उपकरण तैयार करके दिया जाएगा । इसके लिए एक वितरण शिविर का आयोजन होगा । उस शिविर मे बच्चो को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उपकरण प्रदान किये जाएगे