तीनों विधायकों ने विधानसभा परिसर में दिया धरना,
बोले अपनी मर्जी से दिया इस्तीफ़ा, अध्यक्ष करें स्वीकार, नही तो खटखटाया जायेगा कोर्ट का दरबाजा.
शिमला:-तीनों निर्दलीय विधायक हाथ में इस्तीफ़ा स्वीकार करने के बैनर के साथ विधानसभा पहुंचे और विधानसभा में धरने पर बैठ गए. विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफ़ा स्वीकार करने की मांग उठाई औ रकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही. देहरा से विधायक होशियार सिंह, नालागढ़ से के.एल ठाकुर और हमीरपुर से आशीष शर्मा ने एक सप्ताह पहले विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा दिया था.लेकिन स्पीकर ने अभी तक उनका इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया है. 10 अप्रैल तक एक निर्दलीय आशीष शर्मा से अध्यक्ष ने जवाब तलब किया गया है. अध्यक्ष ने नोटिस देकर पूछा है कि क्या किसी दबाव में क्या उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है. लेकिन विधायकों का कहना है कि उन्होंने बिना किसी दबाव के इस्तीफा दिया है.
होशियार सिंह ने कहा की तीनों निर्दलीय विधायक 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे चुके हैं . लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. इसी वजह से आज तीनों निर्दलीयों को विधानसभा परिसर में धरना देना पड़ा. उन पर किसी तरह का कोई दवाब नहीं है और उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है. यदि जल्द ही उनका इस्तीफा मंजूर नहीं होता है तो वह हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
होशियार सिंह.
वही हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने कहा की सरकार एक षड्यंत्र के तहत उनको प्रताड़ित कर रही है. उनके खिलाफ झूठी FIR बालूगंज थाना में दर्ज करवाई गई है. यदि भाजपा टिकट देगी और जनता चाहेगी तो वह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.
आशीष शर्मा…
उधर नालागढ़ के निर्दलीय विधायक के एल ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री ने उनको कभी मिलने का वक्त नहीं दिया और अब जब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है. उनके परिवार को प्रताड़ित कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं.
के एल ठाकुर.