विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजगढ़ में किए 82 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास भाजपा पर भी जम कर बरसे विनय कुमार ।

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजगढ़ में 12 लाख रुपए से निर्मित कानूनगो भवन का लोकार्पण करने के उपरांत 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखी। यह ठोस अपशिष्ट प्रबधन संयत्र नौ बीघा 12 बिस्वा भूमि पर बनकर तैयार होगा यहाँ काबिले जिक्र है कि यहाँ पिछले लगभग तीन दशको से इस संयत्र को बनाने की मांग जनता द्वारा की जा रही थी और दशको पुरानी यह मांग अब पूरी हो गई है । इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस के 2 साल पूरे हो चुके हैं और इन 2 सालों में हमने कितने विकास कार्य किया आप सभी जानते हैं। और हिमाचल में इस समय अवधि जितनी प्राकृतिक आपदाएं आई है वह भी हम सभी ने दखी और उसके बाद भी प्रदेश में सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला कर समाज के अंतिम आदमी तक इन योजनाओं को पंहुचाया है । ताकि प्रदेश का समग्र एवं सर्वांगीण विकास हो सके । इसके साथ साथ विनय कुमार प्रदेश भाजपा पर भी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे भाजपा ने लोटस के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को तोड़ना चाहा मगर भाजपा इसमें कामयाब नही हो पाई और इसके लिए नए हिमाचल की जनता को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधन व फंड की कमी होने के बावजूद भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अनेक सुधारों के परिणामों के चलते आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं और मक्की को क्रमशः 40 और 30 रुपये प्रति किलो के दाम पर खरीदा जा रहा है। इसके अतिरिक्त गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का 47 से 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसके अलावा सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़कार 300 रुपये कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव किए है जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यापकों के 6000 पदों को भरने की स्वीकृत प्रदान की हैं तथा प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में 3000 अध्यापकों को बैचवाइज नियुक्ति प्रदान कर दी गई है तथा 3000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नए शिक्षण संस्थान खोलने की बजाए पहले से खोले गए संस्थानों में अधोसंरचना तथा स्टाफ को नियुक्त करने को प्राथमिकता दे रही है ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके। इस मौका पर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जी.आर मुसाफिर ने भी संबोधित किया और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक पंहुचाई । और लोगो को इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा ।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न महिला मंडल,युवा मंडल,नगर पंचायत, स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने इस मोका पर शिरगुल मंदिर व नेहरु मैदान में हाई मास्क लाईट व शहर के आसपास की लगभग 10/12 कि .मी सड़को की दशा सुधारने की मांग नेताओ से की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *